जिला उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि जिला में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में आमजन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या शिकायत की जानकारी दे सकता है।
जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उपायुक्त ने बताया कि ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आमजन इन हेल्पलाइन नंबरो- 9050317480 तथा 8397087480 पर संपर्क कर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना और हिंसा संबंधी शिकायत की जानकारी दे सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जिला में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें और यदि अपने आसपास किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होते हुए देखे तो इसकी जानकारी तुरंत इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जिला प्रशासन को दें।