Sonipat mei medical college ke bahar mile kartoos

Sonipat के Medical College के बाहर तीन जिंदा कारतूस बरामद, कॉलेज में मचा हड़कंप, पढ़िए

सोनीपत

Sonipat के Ayurvedic Medical College में उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज के बाहर 3 जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तीनों कारतूसों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने मामले पर बताया कि उनकी टीम राउंड पर थी। इसी दौरान उन्हें महिला थाना खानपुर कलां से सूचना मिली कि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां के गेट के पास जमीन में पिस्तौल के 3 जिंदा कारतूस दबे हुए हैं। जिसके बाद सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की तो जमीन के नीचे तीन कारतूस पड़े मिले।

फिलहाल पुलिस ने तीनों कारतूसों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे का असली मकसद क्या है।

अन्य खबरें..