Karnal में कंबोपुरा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसका मंगेतर घायल हो गया। हादसे के दौरान युवती को वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि कंबोपुरा गांव के पास ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार युवक और युवती नीचे गिर गए। जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गई और उसका मंगेतर घायल हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया। वहीं आनन-फानन में राहगीरों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
3 माह बाद होनी थी शादी
मृतक युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की छह महीने पहले ही सगाई हुई थी और नवम्बर में उसकी शादी होने वाली थी। परिवार वाले शादी को लेकर बहुत खुश थे। लेकिन शादी से तीन माह पहले ये हादसा हो गया जिसमें युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवती का मंगेतर मनीष करनाल के बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करता है।
9 अगस्त की शाम मनीष अपनी मंगेतर को लेकर करनाल से धिगाना जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि युवती करनाल में नर्सिंग का पेपर देने आई थी, पेपर देने के बाद वह अपने घर जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक व ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।