जींद के उचाना की कपास मंडी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोंल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन व BJP नेता देव कुमार शर्मा ने राष्ट्रधुन के साथ राष्ट्रध्वज फहराकर आकर्षक परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि जो हम आजादी की खुली सांस ले रहे है वो शहीदों की देन है। हमें जो शहीदों ने सपने देखे थे उनको पूरा करने में अपना योगदान देना चाहिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाज सेवी लोगों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। एसडीएम उचाना गुलजार मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तो डीएसपी नवीन कुमार भी मौजूद रहे।
चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि आज का दिन राजनीति चर्चा करने का दिन नहीं है। हम पांच सीटे जरूर हारे है लेकिन लोगों के दिल हमने जीते है। जिन लोगों ने गलफहमी में आकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी को पांच सीटे न देकर आज हरियाणा की जनता बहुत परेशान है। उनको नींद नहीं आती।
मैं मनी डाबड़ी सिरसा का रहने वाला हूं। कांग्रेस के बड़े नेता ने मेरे सामने आकर कहा कि हम जोश में आकर होश खो बैठे। अपने ऐसे पीएम जिन्होंने देश के अंदर कश्मीर के अंदर धारा 370 खत्म करने का काम किया, राम मंदिर को बनाने का काम किया, भारत का नाम दुनिया के अंदर रोशन करने का काम किया।
उस नेता ने कहा कि हमने ऐसे लोगों को पांच सीट न देकर मैं मानता हॅूं कि हमने बहुत बड़ा अपराध किया। अब जो हमसे गलती हो गई अब विधानसभा चुनाव में ये गलती नहीं होगी। भाजपा देश भक्तों की पार्टी है, राष्ट्र भक्तों की पार्टी है, गरीब और समाज के सभी लोगों की पार्टी है। अब की बार बहुमत पार होगा।