नूंह हिंसा के बाद 93 FIR और 176 गिरफ्तारियां, गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने दी अपडेट्स

हरियाणा

हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब शांति है. राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हिंसा के बाद की स्थिति को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में अब तक पांच जिलों में कुल 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि नूंह में 46, फरीदाबाद में 3, रेवाड़ी 3, गुरुग्राम में 23 और पलवल में 18 एफआईआर दर्ज हुई हैं. कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 78 को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, “हम जांच कर रहे हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो और किसी भी समूह का हो.”