ECI

Haryana में सरकारी भर्ती परिणाम पर रोक, BJP ने कहा- भर्ती रोको गैंग ने रची गहरी साजिश

बड़ी ख़बर राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

भारत चुनाव आयोग (ECI) ने Haryana में विधानसभा चुनाव के दौरान चल रही सरकारी भर्तियों पर रोक लगा दी है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आयोग ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगाई है।

भर्तियों में हरियाणा पुलिस के 5600 कॉन्स्टेबल पद और TGT और PTI के 76 पद शामिल हैं। ECI ने यह निर्णय विधानसभा चुनाव पूरे होने तक लिया है।

भाजपा की प्रतिक्रिया

हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने हरियाणा में भर्तियों के रिजल्ट पर रोक लगाकर युवाओं के भविष्य को प्रभावित किया है। भाजपा नेता बबीता फोगाट ने इसे देश विरोधी कांग्रेस का हरियाणा विरोधी कदम बताया।

ECI की सफाई

ECI ने बताया कि कांग्रेस सांसद की शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट की जांच के बाद आयोग ने पाया कि भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू हुई थी। मौजूदा आदर्श आचार संहिता (MCC) के तहत यह प्रक्रिया सही है। हालांकि, आयोग ने समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए इन भर्तियों के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव तक नहीं करने का निर्देश दिया है।

हरियाणा CEO की स्थिति

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने 20 अगस्त को कहा था कि चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियों पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि HSSC और HPSC आचार संहिता के दौरान भी भर्ती के विज्ञापन जारी कर सकते हैं। कांग्रेस की शिकायत पर जवाब भेजा गया है, और चुनाव की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए, उनकी परमिशन ली गई थी।

कांग्रेस की शिकायत

कांग्रेस ने HSSC की ओर से खेल विभाग में 76 पदों और हरियाणा पुलिस के 5600 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस का आरोप था कि इन भर्तियों का नोटिफिकेशन आचार संहिता लागू होने के बाद जारी किया गया था।

HSSC की भविष्य की योजना

HSSC ने 7200 नई भर्तियों की योजना बनाई है, जिसमें 5600 पुलिस भर्तियां शामिल हैं। आयोग जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी करेगा। HSSC ने माउंटेड आर्म्ड पुलिस में पुरुष कॉन्स्टेबल के 66 पदों, TGT फिजिकल एजुकेशन के 76 पदों, और खेल कोटे से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अन्य खबरें