JJP

JJP को झटके पर झटका, एक हफ्ते में 6 विधायकों ने पार्टी को कहा अलविदा

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

जननायक जनता पार्टी (JJP) को एक के बाद एक इस्तीफों से बड़ा झटका लगा है। हाल ही में पार्टी के दो और विधायकों ने अपने पदों और दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। इनमें जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और हिसार के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग शामिल हैं।

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने न सिर्फ पार्टी से, बल्कि अपनी विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के सामने अपना इस्तीफा पेश किया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया। सुरजाखेड़ा ने अपने इस्तीफे के पत्र में कहा कि पिछले दो सालों से जेजेपी में चल रही गतिविधियां उनकी राजनीतिक विचारधारा के खिलाफ हैं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

जोगीराम सिहाग का भी इस्तीफा

Whatsapp Channel Join

बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सिहाग काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे, और अब उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया।

भाजपा में शामिल हो सकते हैं सुरजाखेड़ा?

सुरजाखेड़ा के इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भाजपा की टिकट पर नरवाना से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसके अलावा, विधायक राम कुमार गौतम के भी जल्द पार्टी छोड़ने की संभावना जताई जा रही है, और माना जा रहा है कि वे भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

जेजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण समय

पिछले एक हफ्ते में जेजेपी से पांच विधायकों के इस्तीफे हो चुके हैं। इससे पहले रामकरण काला कांग्रेस में और अनुप धानक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि जेजेपी इस्तीफों के इस दौर के बाद आगामी चुनावों में किस आधार पर जनता के बीच जाएगी।

अन्य खबरें