बिगड़ती कानून व्यवस्था को भाजपा करवा चुकी भंग : कुलदीप शर्मा

करनाल

पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को करनाल में पहुंचकर प्रैसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि आगामी 6 अगस्त को होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का जन मिलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

वहीं नूह की घटना पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को भाजपा भंग करवा चुकी है, क्योंकि सरकार ने आंखे बंद की हुई है, उसी के कारण ये स्थिति उत्पन्न हुई। नूंह में घटित हुई घटना को पहले से प्रबंध करके भी रोका जा सकता था, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

अपराधी को क्यों नहीं जा रहा पकड़ा

Whatsapp Channel Join

पूर्व स्पीकर ने कहा कि मोनू मानेसर कौन है, वो एक अपराधी है, जो लोगों को जिंदा जलाने वाला है, परंतु आज तक उसे गिरफतार क्यों नहीं किया जा रहा है। सरकार यदि पहले से सचेत रहती, तो शायद आज ये घटना जनता के सामने न होती।

कौन बिगाड़ रहा भाईचारा

कुलदीप शर्मा ने कहा कि हर जगह भाईचारे का नारा लगाया जाता है, परंतु भाईचारा कौन बिगाड़ रहा है। भाजपा सरकार जहां भी जाती है, वहां वोटों के लिए दंगे करवाती है, जिसमें चाहे मणिपुर हो या फिर गुजरात। इसलिए भाईचारा बिगाड़ने का जिम्मेदार कौन है।