मपमुपनप

Cricketer शाकिब अल हसन फिर विवादों से घिरे: बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड को नोटिस; क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से तुरंत हटाने की मांग, लगे हैं संगीन आरोप

Viral खबरें Cricket CRIME Sports बड़ी ख़बर विदेश

 Cricketer शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में बुरा फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बार ये विवाद इतना बड़ा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर कार्रवाई करते हुए, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से तुरंत हटाने को लेकर नोटिस भी मिला है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शाकिब के ऊपर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा था।

ाीुलील

दरअसल, बांग्लादेश में पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन में करीबन 400 से ज्यादा लोगों की जानें गई थीं। इन्हीं में से एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप क्रिकेटर शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस स्टूडेंट की 5 अगस्त को फायरिंग के दौरान मौत हो गई थी।  जिसके बाद छात्र के पिता ने ढाका में FIR दर्ज कराई थी।

वहीं मामले पर अब मृतक छात्र रुबेल के पिता ने वकील की मदद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नोटिस दिया है।  हालांकि इस नोटिस पर BCB अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा है कि शाकिब अल हसन के क्रिकेटिंग फ्यूचर पर फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के बाद लिया जाएगा।

मुपममुपमुपमुप

 फिलहाल पाकिस्तान में टेस्ट खेल रहे हैं शाकिब

शाकिब अल हसन फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनकी टीम रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। सीरीज में 2 टेस्ट खेले जाएंगे, दूसरा मुकाबला भी रावलपिंडी में ही 30 अगस्त से शुरू होगा।

नरननरनरपनरप

 शेख हसीना सरकार में मंत्री थे शाकिब

शाकिब इसी साल जनवरी में आवामी लीग के टिकट पर सांसद चुने गए थे। हालांकि, प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद उनकी सांसदी भी छीन गई। 37 साल के शाकिब अल हसन शेख हसीना की सरकार में मंत्री के पद पर थे। मगर देश में हिसंक प्रदर्शन के सियासी तख्तापलट हुआ और बाद में शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा दे देश ही छोड़कर जाना पड़ा। हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर का पद संभाला है।

नरनरनरपनरपरप

शाकिब पर लगे हत्यारोपों पर विस्तृत जानकारी

ढाका के एडाबार पुलिस स्टेशन में रफिकुल इस्लाम नाम के शख्स ने हत्या का केस दर्ज किया। रफिकुल ने शाकिब ही नहीं, पूर्व पीएम शेख हसीना, वकीलों और कई पूर्व मंत्रियों पर भी केस किया है। 147 में से ज्यादातर आरोपी शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के हैं। PTI के अनुसार, रफिकुल इस्मला के बेटे रुबेल की हत्या 7 अगस्त को आंदोलन के दौरान हुई। FIR में शाकिब को आरोपी नंबर 27 या 28 बनाया गया है। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि शाकिब 5 अगस्त और प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में ही नहीं थे।

 वारदात के  दौरान कनाडा में थे शाकिब

 मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के दौरान शाकिब कनाडा गए थे। 26 जुलाई से 9 अगस्त तक कनाडा में हुई ग्लोबल टी-20 लीग में शाकिब ने हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं, 26 जुलाई से पहले वह अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे थे।

मुपममुपमुपमुप 1

विवादों से है शाकिब का गहरा नाता

बांग्लादेश का यह स्टार ऑलराउंडर अक्सर मैदान और मैदान के बाहर विवादों के चलते चर्चा में बना रहता है। इस साल अप्रैल महीने में उन्होंने ग्राउंड स्टाफ के साथ हाथापाई की थी। उसका फोन छीनने की कोशिश की थी और उसे थप्पड़ मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा वह मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों और अंपायर्स से भी कई बार भीड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *