एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र से चोरी के आधार पर लोगों ने एक व्यक्ति को पड़ा। जिसके पास से कई आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद हुई। लोगों ने डायल 112 की टीम को बुलाया। पुलिस ने व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पिछले कई दिन से था चोरी की फिराक में
लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से यहां पर चक्कर काट रहा है। हॉस्पिटल में पहले भी कई बार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। आज भी एक महिला का फोन चोरी हुआ है। जिस महिला का फोन चोरी हुआ है उसके पास में ही यह व्यक्ति खड़ा था। जिसके बाद महिला ने पुलिस को मौके पर बुलाया और उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कई आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद हुई।
पेंशन लगवाने के नाम पर कर रहा था लोगों को गुमराह
पुलिस के पूछताछ में व्यक्ति कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया। लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति हॉस्पिटल में आए हुए व्यक्तियों को कह रहा था कि अगर किसी की पेंशन नहीं लगी है तो वह लगवा देगा। पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि वह गांव मिर्जापुर का रहने वाला है और अस्पताल में अपने रिश्तेदार की देखभाल करने के लिए अस्पताल में आया था। उसने कोई भी चोरी नहीं की है।