DPS Panipat City

DPS पानीपत सिटी में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) DPS पानीपत सिटी में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया, कॉर्डिनेटर आभा विषाद और पूनम नेगी सहित सभी अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण और ग्वाल बालों की पोशाक पहनकर इस त्योहार को और भी रंगीन बना दिया। विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्म से जुड़ी घटनाओं को नृत्य-नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को कृष्ण के जीवन के प्रेरक प्रसंगों की झलक मिली।

दही हांडी प्रतियोगिता में चेनाब सदन रहा विजेता

Whatsapp Channel Join

इस अवसर पर अंतरसदनीय दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चेनाब सदन के छात्रों ने पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर लटकी दही हांडी को कुछ ही सेकंड में फोड़ दिया, जिससे वे विजेता घोषित किए गए। पूरे विद्यालय परिसर में कृष्ण के जयकारों की गूंज सुनाई दी।

WhatsApp Image 2024 08 26 at 3.13.16 PM 1

प्रधानाचार्या का संदेश

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे उत्सव न केवल नई ऊर्जा और स्फूर्ति उत्पन्न करते हैं, बल्कि छात्रों को अपनी संस्कृति से भी जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कृष्ण जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए, बिना स्वार्थ के अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

अन्य खबरें