यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर मिलेंगी 14 रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी। यह भारतीय रेलवे की एक प्रमुख योजना है। योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रख पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। जिनमें दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। फरीदाबाद में बनने वाले आधुनिक स्टेशन पर कुल 262 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि सोनीपत, गोहाना, जींद, रोहतक स्टेशन पर 25-25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फरीदाबाद में परियोजना के तहत काम को पूरा करने के लिए 30 माह का लक्ष्य रखा गया है।

फरीदाबाद में स्टेशन के दोनों ओर बनेंगे आईकॉनिक भवन

Whatsapp Channel Join

कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि फरीदाबाद में आधुनिक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्टेशन के दोनों ओर आईकॉनिक भवन बनाए जाएंगे, स्थानीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। इसमें एयरपोर्ट की तरह प्रस्थान व आगमन की अलग-अलग सुविधा होगी। स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग भी होंगी। दोनों तरफ के स्टेशन भवनों को जोड़ने वाले 72 मीटर चौड़े एक सुसज्जित कॉनकोर्स की भी योजना बनाई गई है।

यात्रियों को 14 रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी यह सुविधाएं

परियोजना का लक्ष्य कनेक्टिविटी और एक्सेस में सुधार के इरादे से रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। जिससे रेलवे प्रणाली का उपयोग करने वाले लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा। योजना की परिकल्पना यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है। जिसमें हाई-स्पीड वाई-फाई, साफ व स्वच्छ विश्राम गृह, सुलभ शौचालय, फूड कोर्ट, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज (एफओबी), प्रवेश द्वार पर रैंप का विकास, व्हीलचेयर, समर्पित जल बूथ, ब्रेल साइनेज, एफओबी, एस्केलेटर, लिफ्ट व शॉपिंग क्षेत्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

आधुनिक सुविधाओं के लिए यह स्टेशन चयनित

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। जिनमें सोनीपत, फरीदाबाद, रोहतक, नरवाना, बहादुरगढ़, जींद, नरेला, सब्जी मंडी, मोदीनगर, गाजियाबाद, पटौदी रोड, दिल्ली कैंट शामली, मानसा स्टेशन शामिल है। इन सभी स्टेशनों पर पुनर्विकास के साथ यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।