IC-814

Web Series में आतंकियों के हिंदू नाम, गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, Netflix को समन

Bollywood Special News Web Series Review बॉलीवुड मनोरंजन

Web Series IC-814 को लेकर मचे विवाद का गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान ले लिया है। मंत्रालय ने इस मामले में नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंड हेड को समन जारी किया है। उन्हें मंगलवार को बुलाया गया है और इस मामले पर बात की जाएगी। इस वेब सीरीज में विमान की हाइजैकिंग को दिखाया गया है, लेकिन जिन आतंकियों का इसमें चित्रण है, उनके हिंदू नाम दिखाए गए हैं। इसे लेकर लोग भड़के हुए हैं कि आखिर आतंकियों के असली नाम देने की बजाय उनके नाम ‘भोला’ और ‘शंकर’ क्यों वेब सीरीज में रखे गए हैं। सूत्रों का कहना है कि होम मिनिस्ट्री की ओर से यह पूछा जाएगा कि आखिर वेब सीरीज में इस तरह का कॉन्टेंट क्यों दिया गया है, जिस पर लोगों की आपत्ति है।

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज में 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक की घटना को दिखाया गया है। जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को पांच आतंकियों ने हाइजैक कर लिया था और विमान में मौजूद 176 यात्रियों को अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। जहां उन्होंने भारत सरकार से अपने साथी आतंकियों की रिहाई की मांग की थी। हालांकि सीरीज में आतंकवादियों के नामों को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है।

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘IC-814: द कंधार हाईजैक’ अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी है। आरोप है कि निर्माताओं ने जानबूझकर आतंकवादियों के नाम भोला और शंकर रखे हैं जबकि उनकी असली पहचान कुछ और थी। अगर ये सीरीज पूरी तरह से एक सच्ची घटना पर आधारित है तो इसमें हाईजैक करने वालों का भी असली नाम होना चाहिए था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों के असली नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सैयद शाकिर थे।

अन्य खबरें