6687e798f4032 cattle died 053119872 16x9 1

Faridabad की गौशाला में 25 गायों की मौत, कारणों की जांच जारी

फरीदाबाद

Faridabad जिले के बल्लभगढ़ स्थित नंदीग्राम गौशाला में आज सुबह लगभग दो दर्जन गायों की मौत हो गई। कुछ गायें गंभीर हालत में हैं और उनका इलाज चल रहा है। गौ रक्षक शिवा दहिया और हरिमोहन ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली, तो वे गौशाला पहुंचे और देखा कि कुछ गायें तड़प रही थीं। इन गायों के मुंह से झाग और खून निकल रहा था और लगभग 25 गायें मृत पड़ी थीं।

हरिमोहन ने बताया कि घटना की सूचना देने के बाद गौशाला संचालक रूपेश से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम को बुलाकर गायों का इलाज शुरू कर दिया गया है। पुलिस को भी सूचित किया गया है और वे मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि गायों की मौत फूड पॉइजनिंग के कारण हो सकती है या किसी जहरीले सांप द्वारा काटे जाने की संभावना हो सकती है। सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत एक गंभीर चिंता का विषय है। यह देखा जाएगा कि कहीं कोई बीमारी अचानक फैल गई है या फिर किसी की बड़ी साजिश है।

अन्य खबरें