फतेहाबाद के रतिया में भाजपा प्रत्याशी Sunita Duggal के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विधायक लक्ष्मण नापा के खिलाफ जनसभा में दिए बयान के विरोध में आज उनके समर्थकों ने सुनीता दुग्गल का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।
विधायक समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए सुनीता दुग्गल से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि दुग्गल के बयान से विधायक लक्ष्मण नापा की छवि खराब हुई है और उनके सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंची है। प्रदर्शन में विधायक के बेटे सुमित नापा और अन्य समर्थक शामिल रहे।
सुनीता दुग्गल का बयान
नामांकन से पहले हुई जनसभा में सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कहा था कि अगर रतिया से उन्हें जीत दिलाई जाती है, तो कोई यह नहीं कहेगा कि उनका विधायक जुआ खेलता है, शराब पीता है या सट्टा लगाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि लक्ष्मण नापा भाजपा में आने से पहले सरपंची का चुनाव भी नहीं जीत पाए थे, और भाजपा में आकर ही विधायक बने।
विधायक लक्ष्मण नापा का जवाब
सुनीता दुग्गल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक लक्ष्मण नापा ने प्रेसवार्ता में कहा कि वह सुनीता दुग्गल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और एफआईआर दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में रतिया क्षेत्र में 1 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं और उनका निजी जीवन साफ-सुथरा है। सुनीता दुग्गल द्वारा लगाए गए आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया और कहा कि वह इन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस विवाद के बाद इलाके में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है।