Fatehabad जिले के नागरिक अस्पताल में महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि मरीज की तबीयत खराब होने के बाद भी स्टाफ ने समय रहते नहीं संभाला जिस कारण उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हांसी की रहने वाली आरती की शादी फतेहाबाद के निवासी सुधीर के साथ हुई थी और दो दिन पहले उसे डिलीवरी के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। रात को महिला ने ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया और कुछ समय बाद उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजनों ने स्टाफ को बुलाया, लेकिन परिजनों के बुलाने के बाद भी स्टाफ नहीं आया बहुत बुलाने के बाद एक नर्स आई और महिला को इंजैशन लगा दिया। इंजैशन के बाद भी महिला की तबीयत ठीक नहीं हुई और सुबह 6 बजे महिला ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने भी कहीं न कहीं यह माना है कि स्टाफ की लापरवाही की वजह से महिला की जान गई है। प्रशासन ने कहा है कि वह मामले की जांच करेगी।