रिश्वतकांड में फंसे पटवारी-डीआरओ, 1.75 लाख लेने का आरोप, जांच शुरू

पानीपत

शहर में एक पटवारी और डीआरओ पर रिश्वत लेने का आरोप लगने का मामला सामने आया है। जिसमें सोनीपत की एक महिला ने इन दोनों की पैसे लेकर भी काम न करने की शिकायत ब्यूरो चीफ को दी है। जिस पर दोनों के मामले की जांच करने के लिए चीफ द्वारा करनाल एसीबी एसपी को निर्देश दिए गए है। वहीं मामले में पटवारी को शामिल जांच करते हुए डीएसपी स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।

एसीबी चीफ शत्रुजीत कपूर को सोनीपत के साफियाबाद निवासी महिला द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि उसकी मुंह बोली बहन का बेटा सोनू है, जिसका जीजा नवीन पानीपत में पटवारी के पद पर कार्यरत है। हमने सोनू के माध्यम से नवीन पटवारी से सम्पर्क किया और गांव गवालड़ा की जमीन के खाते को अपने नाम ट्रांसफर करवाने की बात चलाई, जिस पर हमसे 3 लाख रूपये की मांग की गई।

महिला ने सोनू के माध्यम से कुछ राशि नवीन पटवारी व उसकी पत्नी को दे दी। जिस पर नवीन ने कहा कि पैसे और लगेंगे, डीआरओ नहीं मान रहे है। ऐसा करके कुल 1.75 लाख रूपये ले लिए गए। जिसके सबूत भी महिला के पास मौजूद है।   महिला का कहना है कि मामले में पटवारी के साथ-साथ डीआरओ भी बराबर का दोषी है, क्योंकि उसे इस रिश्वतकांड के बारे में सबकुछ जानकारी है।