Conflict between two departments - 2

HARYANA: NAYAB ने कहा, एक-दो दिन में मना लिए जाएंगे सभी रूठे, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपाइयों से बातचीत जारी

विधानसभा चुनाव राजनीति हरियाणा

BJP के रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में वीरवार देर रात तक हाई लेवल की बैठक चली। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव की रणनीति पर मंथन करने के लिए बैठक में हरियाणा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कार्यकारी मुख्यमंत्री NAYAB SAINI, भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया व प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सहित संगठन के बड़े नेताओं ने भाग लिया। बैठक में रूठों को मनाने व आगामी चुनाव रणनीति के तहत बड़े नेताओं के दौरे हरियाणा चुनाव के दौरान करवाने को लेकर चर्चा हुई।

 बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री NAYAB SAINI ने जहां अपनी जीत का दावा किया, वहीं कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा की राहुल गांधी दोहरे चरित्र के व्यक्ति हैं देश में आरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।

 सीएम NAYAB SAINI बोले कि मीटिंग चुनाव और आगामी हमारे केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं प्रधान मंत्री मोदी,  अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह अन्य नेताओं के कार्यक्रम चुनाव प्रचार के लिए बने है। उनको लेकर चर्चा हुई है तथा चुनाव प्रचार के दौरान किस तरीके से मैदान में उतरना है यह सब बातें इस मीटिंग का हिस्सा रहीं।

Whatsapp Channel Join

NAYAB SAINI ने कहा कि भाजपा की दस साल की सरकार ने प्रदेश में क्षेत्रवाद, परिवारवाद, भाई भतीजावाद  खत्म करने का काम किया है। पहले शक्ल देखकर रेवड़ी देने का काम किया जाता था, वह खत्म करने का काम हमारी दस साल की सरकार ने किया है। जिस प्रकार से लोगो ने केंद्र में मोदी सरकार को बड़े मार्जिन से बनाया था, उसी प्रकार से प्रदेश में भी बड़े मार्जिन से भाजपा की सरकार बनेगी।

BJP  में टिकटों के वितरण के बाद मची भगदड़ पर NAYAB SAINI बोले कि कांग्रेस में भगदड़ मची ही है कांग्रेस में तो एक सीट पर चार चार ने बगावत की है। BJP में कुछ नाराज है उन्हे मना लिया जाएगा। भूचाल तो कांग्रेस के आया हुआ है कई कई लोग बगावत में खड़े है। सीएम NAYAB SAINI ने कहा कि कांग्रेस या आप भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं टिक पाएंगी और भाजपा का मुकाबला में कोई अन्य पार्टी सक्षम नहीं है। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

राहुल गांधी के आरक्षण के बयान पर सीएम ने उन पर  निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी का विदेश की धरती पर आरक्षण खत्म करने वाला बयान काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। एक तरफ तो संविधान  और आरक्षण बचाने की बात करते है दूसरी तरफ आरक्षण खत्म करने का बयान देते है।

इनकी मंशा और सोचा देश को कमजोर और बांटने वाली है। राहुल गांधी की मंशा मोदी की रहते पूरी नहीं हो सकती। उनकी आने वाली पीढ़ी भी आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती।

जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस ने ऐसी पार्टी से गठबंधन किया है जो आंतकियो को शहीद का दर्जा देने की बात करते है धारा 370 को वापिस लागू करने की बात करते है।

अन्य खबरें