नूंह हिंसा के बाद अब पानीपत में भी शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाडने के मामले लगातार सामने आते जा रहे है। जहां एक ओर शरारती तत्वों द्वारा एक दिन पहले बरसत रोड पर एक चिकन कॉर्नर को अपना निशाना बनाया गया था, वहीं रविवार को उझा रोड स्थित सांई कालोनी, कृष्णा गार्डन सहित इंडो फार्म के पास बाईक सवार युवकों ने आतंक मचाया।
इस दौरान विशेष समुदाय पर करीब 15 बाईक सवार युवकों ने हमला किया। इस दौरान दुकानों के शटटर सहित शीशे आदि को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं झुग्गी-झोपड़ियों सहित दुकानों पर लाठी डंडों से तोड़फोड़ की गई। घटना के दौरान महिलाओं सहित कई लोगों को चोटें आई।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाईक सवार युवक मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी वार्ड पार्षद सहित लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे डीएसपी व थाना प्रभारी
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी एवं थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा। इस दौरान लोगों से पूछताछ करते हुए आस-पास की सीसीटीवी भी खंगालने का प्रयास किया। जांच के बाद कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना की जगह के आस-पास के एरिया में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
करीब 10 मिनट तक मचाया उत्पात
घटना को अंजाम देने के पश्चात बाईक सवार युवक अपने डंडो सहित सैक्टर 24 की मुख्य सड़क से होते हुए कृष्ण गार्डन की ओर चले गए। सभी युवकों द्वारा अपने मुंह पर नाकाब बांधा हुआ था। इतना ही नहीं, युवकों अचानक उझा रोड के आस-पास के एरिया को टारगेट किया। वहां घुसते ही दुकानों और झुग्गियों पर हमला करते हुए धार्मिक नारेबाजी की गई। करीब 10 मिनट तक युवक उत्पात मचाते हुए और फिर फरार हो गए। उसके बाद उनके द्वारा कृष्णा गार्डन के पास तोडफोड एवं मारपीट की गई।
सीआईए टीम पहुंची मौके पर
जब युवकों द्वारा आंतक मचाने के पश्चात भागने का प्रयास किया गया, तो इस दौरान किसी एक मोटरसाईकिल की नंबर प्लेट नीचे गिर गई। जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर सीआईए टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और आस-पास के क्षेत्र में भी गश्त की गई।
6 युवकों को पकड़ा है, पूछताछ जारी
थाना चांदनीबाग प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उझा रोड, कृष्णा गार्डन व इंडो फार्म के पास से शरारती तत्वों द्वारा उत्पात मचाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थी और शरारती तत्वों की तलाश करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।