जिस होटल से पत्थरबाजी हुई प्रशासन ने उसे बुलडोजर से करवाया ध्वस्त

नूंह हरियाणा

हरियाणा के नूंह में प्रशासन की ओर से सहारा होटल को ध्वस्त किया गया। हिंसा के दौरान इस होटल से पत्थरबाजी करने की बात सामने आई थी। जिस होटल से पत्थरबाजी हुई प्रशासन ने उसी को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया है। प्रशासन ने पुलिस बल के साथ होटल पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया है। वहीं नूंह में लगातार तीसरे दिन रविवार भी अवैध निर्माण हटवाने की कार्रवाई जारी रही।

नूंह हिंसा मामले में तीसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई जारी रही। रविवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ अवैध घरों व दुकानों को बुलडोजर से गिरवाया। इससे पहले शुक्रवार को नूंह में 25 घर व दुकानें और रोहिंग्या की 250 झुग्गियों को गिराया गया था। इसके बाद शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही और नल्हड़ रोड पर 30 मकान व दुकानें गिराई गई। वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह सब अवैध निर्माण हैं। इनमें रहने नूंह हिंसा में शामिल थे।

2 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, नूंह-पलवल में अभी जारी रहेगी पाबंदी

Whatsapp Channel Join

सरकार की ओर से गुरुग्राम व फरीदाबाद में शनिवार देर रात को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। गुरुग्राम के पटौदी, मानेसर व सोहना में भी इंटरनेट सेवा बहाल हो चुकी है। हालांकि सरकार नूंह व पलवल की इंटरनेट सेवा को बहाल नहीं किया है। नूंह में 8 अगस्त और पलवल में 7 अगस्त रात 12 बजे इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।