Samaj Seva Samiti Hospital

समाज सेवा समिति अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा शिविर किया गया आयोजित

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) रविवार को समाज सेवा समिति अस्पताल में हड्डी चेक, त्वचा रोग और विशेष चेकअप के लिए एक शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 140 लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।

WhatsApp Image 2024 09 15 at 6.12.16 PM 1

इस शिविर का आयोजन वार्ड नंबर 1 के पार्षद एडवोकेट संजय गोयल द्वारा किया गया। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग दिल्ली के घुटने और जॉइंट विशेषज्ञ डॉक्टर लक्ष्य गोयल, फिजियोथैरेपिस्ट पारस सहगल, और त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा पूरी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

WhatsApp Image 2024 09 15 at 6.12.15 PM

पार्षद और एडवोकेट संजय गोयल ने कहा कि समाज सेवा समिति अस्पताल के साथ मिलकर भविष्य में भी ऐसे समाज सेवा कार्य जारी रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर पूरी तरह सफल रहा और इसका श्रेय समाज सेवा समिति परिवार को जाता है।

WhatsApp Image 2024 09 15 at 6.12.16 PM

संजय गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं, समाज सेवा समिति परिवार, और साथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर समाज सेवा समिति के प्रधान श्रीप्रकाश बंसल, जेबी गर्ग, राधे श्याम जिंदल, राजेंद्र, श्यामलाल गोयल और अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

अन्य खबरें