karnal

Karnal में बिजली कर्मचारी की मौत, परिवार ने लगाए विभाग पर लापरवाही के आरोप

करनाल

Karnal में बिजली ठीक कर रहे एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा होते देख आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामनगर इलाके के पावर हाउस में कॉन्ट्रैक्ट बेस के तौर पर कार्यरत था। वह 4 साल से बिजली निगम में कार्य कर रहा था। मृतक के भाई ने बताया कि वह देर रात बिजली की शिकायत पर प्रेम नगर में गया था और बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा, जैसे ही वह लाइट ठीक करने लगा पीछे से लाइट चालू कर दी गई और उसे जोरदार झटका लगा। वह खंभे से सड़क पर आ गिरा और उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद फरार

परिजनों ने पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि बिजली ठीक करने के लिए तीन कर्मचारी गए थे। जब मृतक अमित खंभे पर चढ़ा था तो दो नीचे खड़े थे। हादसे के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अन्य खबरें