हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच फिर तकरार आई सामने

पंचकुला राजनीति

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच यदा कदा होने वाली खटपट किसी से छूपी नहीं है। एक बार फिर विज और मुख्यमंत्री के बीच नूंह मामले को लेकर विवाद होता दिखाई दे रहा है।

विज गृह मंत्री हैं लिहाजा कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी विज की है, लेकिन जब आज विज से नूंह में कानून व्यवस्था पर सवाल पूछा गया तो विज ने दो टूक जवाब दे डाला। विज ने कहा कि नूंह मामले में जो भी पूछना है, वह मुख्यमंत्री बताएंगे, उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं, मैंने जो कुछ कहना था मैं कह चुका।

बेमतलब के मतलब निकालने की कोशिश कर रहे : विज

कांग्रेसी नेता उदित राज का एक बयान सामने आया ही जिसमे उन्होंने कहा है कि मणिपुर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा मे ये हिंसा की गई है। इस पर विज ने कहा कि ये जो राजनितिक विश्लेषक है व तथाकथित बुद्धिवादी है, वे बेमतलब के मतलब निकालने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने माना कि नूंह में हिंसा हुई है, उस पर सरकार कार्रवाई कर रही है।

नफ़रत फैलाने की फैक्ट्री बन गया ओवैसी : विज

प्रधानमंत्री पर कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी द्वारा की गई टिप्पणी पर विज ने कहा कि हिंदुस्तान की प्रजातंत्र प्रणाली उच्चतम शिखर पर है, प्रधानमंत्री कहां कर रहे है, क्या एक भी सरकार को भंग किया, क्या 356 कही लगाई, जबकि कांग्रेस ने कई बार सरकार हटाई।

वही ओवैसी द्वारा दिए बयान कि आतंकवादी हमारे सैनिको को मार रहे है और फिर भी हम पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप खेलते है। इस पर विज ने कहा कि ओवैसी तो नफ़रत फैलाने की फैक्ट्री बन गया है, कही भी कोई अच्छा हो रहा हो तो उनको अच्छा नहीं लगता।