ट्रैक्टर मार्च

Panipat टोल प्लाजा से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा: डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन, SDM को ज्ञापन सौंपा जाएगा

पानीपत

Panipat: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों द्वारा 16 दिसंबर को Gohana-Panipat रोड पर बने टोल प्लाजा से एक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस ट्रैक्टर मार्च से उप मंडल इसराना की एसडीएम ज्योति मित्तल को एक ज्ञापन दिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन नौजवान सभा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन और केंद्र सरकार को जगाने के लिए 16 दिसंबर को प्रत्येक एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा। उनका कहना है कि किसानों की एक ही मांग है कि, किसानों को एमएसपी गारंटी कानून दिया जाए।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इसी मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया था, और उनकी हालत अब गंभीर बनी हुई है। इस आंदोलन के हिस्से के रूप में एक ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को गोहाना रोड प्लाजा टैक्स से सुबह 10:30 बजे एक ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद उप मंडल इसराना की एसडीएम ज्योति मित्तल को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..