a3d53f2a 054d 486d 8ab5 52ca52b1d97f 1691157737868

MSP पर समिति की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी : Chouhan

Breaking News

नयी दिल्ली। कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouha ने घोषणा की कि सरकार फसलों के लिए minimum support price (MSP) पर बनी समिति की रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक करेगी।इस समिति का गठन तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किया गया था।

PM नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन की उपलब्धियों का ब्योरा देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में CHOUHAN ने कृषि के आधुनिकीकरण तथा किसानों की सहभागिता में सुधार लाने के मकसद से कुछ नई पहल का भी अनावरण किया।

वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के साथ कृषि नवाचारों को साझा करने के लिए एक नए कार्यक्रम ‘आधुनिक कृषि चौपाल’ को अक्टूबर से दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाएगा।कृषि मंत्रालय में किसानों तथा कृषि जगत के लोगों के साथ मंत्री ‘किसान संवाद’ नामक पहल के तहत हर सप्ताह बातचीत भी करेंगे।

Whatsapp Channel Join

आनुवंशिक रूप से संशोधित (GM) कपास प्रौद्योगिकी के बहुप्रतीक्षित नियामकीय अनुमोदन पर CHOUHAN ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए एक संवेदनशील विषय है। गहन विचार-विमर्श के बाद अनुमोदन दिया जाएगा।’’MSP पर समिति की रिपोर्ट के बारे में चौहान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है।

समिति लगातार इसपर काम कर रही है।’’MSP पर पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी समिति ने अब तक दो दर्जन से अधिक बैठकें तथा कार्यशालाएं आयोजित की हैं।

समिति का गठन जुलाई, 2022 में किया गया था। गठन से आठ महीने पहले सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेते हुए समिति गठित करने का वादा किया था।समिति को MSP को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने तथा देश की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फसल के तरीकों में बदलाव करने के लिए सुझाव देने का काम सौंपा गया था।

CHOUHAN ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने के लिए अधिक उपज वाली तथा जलवायु-अनुकूल फसल की 109 किस्में पेश की गई हैं।सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे आगामी रबी मौसम के लिए खासकर नई फसल किस्मों के लिए अपनी बीज संबंधी जरूरतों की जानकारी पहले दें, ताकि किसी भी तरह के विलंब को रोका जा सके।उ

उचित मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर CHOUHAN ने कहा कि सरकार ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि की है। इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) योजना का विस्तार किया है।

मंत्रिमंडल ने फसल कीमतों को स्थिर करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम-आशा के तहत मूल्य समर्थन योजना को जारी रखने को मंजूरी दी है।उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि इन उपायों का आगामी खरीफ विपणन सत्र में ही ठोस प्रभाव देखने को मिलेगा।

अन्य ख़बरें