Haryana के पलवल में दिल्ली-बडोदरा एक्सप्रेस-वे पर अकबरपुर नाटोल गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार सवार चालक की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मृतक का नाम आसिफ खान बताया जा रहा है। मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई आसिफ गुरुग्राम के डीएलएफ में बिल्डिंग मैटीरियल की सप्लाई का काम करता था। हम दोनों भाई गुरुग्राम से अपने घर लौट रहे थे तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।