(अदिती पासवान की रिपोर्ट) : नूंह मेवात घटना के विरोध में आज पिहोवा के सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों के आहृवान पर पिहोवा शहर की सभी दुकानें 2 बजे तक बंद की गई और बाजार में धरना दिया गया।
वही शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन भी तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह मेवात में धार्मिक यात्रा पर शरारती तत्वों ने पथराव कर हिंसा भड़काई गई थी।
जिसके विरोध में आज 2 बजे तक पिहोवा शहर की सभी दुकानों को बंद करने का आहृवान किया गया था, जो कि एक सफल कार्यक्रम रहा। सभी दुकानदारों ने सहयोग करते हुए अपनी दुकानों को अपनी इच्छा से बंद किया।