(अदिती पासवान की रिपोर्ट) : शाहबाद में मारकंडा नदी के पुल के ऊपर से मारकंडा नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगाने का मामला सामने आया है। जिसमें आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान लखविंद्र सिंह उर्फ काका निवासी माजरी मोहल्ला शाहबाद के रूप में हुई है। पुलिस कर्मचारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने फोन पर सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे है और शव को बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया दिया गया है और परिजनों को भी जानकारी दी जा रही है और शिनाख्त के लिए बुलाया गया है।

