हरियाणा के Faridabad जिले की टीटू कॉलोनी में बीती देर रात एक रिटायर्ड आर्मी जवान और उसके दो बेटों पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रिटायर्ड जवान और उनके दो बेटों को गंभीर चोटें आईं। तीनों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी देते हुए घायल अरविंद ने बताया कि उसका भाई लक्ष्य अपनी पत्नी कोमल के साथ बीते मंगलवार की देर शाम को मार्केट में कुछ सामान लेने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में एक बाइक खड़ी थी। लक्ष्य भी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर था, लक्ष्य ने बाइक पर बैठे-बैठे हारन मारकर बाइक को साइड हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर बाइक वाला उससे झगड़ने लगा और बात हातापाई पर आ है।
लाठी डंडों से हमला
जिसके बाद लक्ष्य ने उन्हें फोन कर बताया कि उसके साथ झगड़ा हो गया है। इसके बाद वह भी मौके पर पहुंच गए और झगड़े का बीच बचाव करने लगे। लेकिन उस दौरान बाइक वाले ने अन्य बदमाशों को बुला लिया और उन्होंने आते ही उन दोनों भाइयों पर लाठी डंडों से हमला शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना किसी ने उनके पिता देवी सिंह को भी दे दी सूचना मिलने के बाद उनके पिता भी मौके पर पहुंच गए।
झगड़े का बीच बचाव करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनके बुजुर्ग पिता को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने तीनों को लाठी डंडों से पूरी तरह पीट दिया। इसके चलते उन्हें काफी चोटें आई है। घटना के बाद उन्होंने तीन-तीन फोनों से डायल 112 कर पुलिस बुलाने की कोशिश की लेकिन तीन-तीन फोनों से फोन मिलाने की बावजूद भी डायल 112 की तरफ से उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
पिता कारगिल युद्ध में हुए थे घायल
अरविंद ने बताया कि घायल अवस्था में बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार और मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाने के बाद छुट्टी दे दी है। फिलहाल आज तीनों घायलों ने इसकी शिकायत पल्ला थाने में की है। उनके पिता 1999 में कारगिल युद्ध में एक हमले में घायल हो गए थे और 2002 में रिटायर्ड होकर घर आए थे और घर पर ही रह रहे है।
अरविंद के मुताबिक वह ग्रेजुएट हैं और वह भी आर्मी की तैयारी कर रहा है, तो वहीं लक्ष्य एक जिम संचालक है, जो जिम चलाकर अपनी रोज रोटी कमाता है। फिलहाल पुलिस द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।