अनिश्चितकालीन धरना: सरकार का पुतला फूंक क्लर्कों ने जताया रोष, जमकर की नारेबाजी

सोनीपत

क्लर्क पे ग्रेड की बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लिपिक वर्ग ने सोमवार को गोहाना रोड पर सरकार के पुतले की शव यात्रा निकालकर महलाना चौक पर पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। पे ग्रेड में बढ़ोतरी की मांगों को लेकर 34 दिनों से लिपिक वर्ग धरना प्रदर्शन कर रहा है। लिपिक वर्ग ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

सरकार और मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाल जमकर की नारेबाजी

22caa3ea 3387 40ff 98d4 26cb079ac5dc

लिपिक वर्ग ने अपने विरोध मार्च की शुरूआत लघु सचिवालय परिसर में स्थित धरना स्थल से की। इस दौरान गोहाना रोड से होते हुए लिपिक वर्ग का विरोध मार्च महलाना चौक पर पहुंचा। विरोध मार्च के दौरान लिपिक वर्ग ने सरकार औऱ मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Whatsapp Channel Join

गुस्साए लिपिक वर्ग ने बताया कि अपनी उचित मांगों को लेकर 34 दिनों से लिपिक वर्ग धरना प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन अब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नही किया गया है। लिपिक वर्ग ने बताया कि इस दौरान कई दौर की बातचीत भी सरकार के साथ लिपिक वर्ग की हो चुकी है, फिर भी मांग पूरी नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक लिपिक वर्ग को 35400 का वेतनमान नहीं मिलेगा, तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।