हरियाणा मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक चेयरपर्सन दीप भाटिया ने सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने जिला कारागार में महिला वार्ड सहित सभी बैरकों की साफ-सफाई, रहन-सहन, खान-पान, चिकित्सा सुविधा आदि की गहनता से जांच की। जेल के कैदियों ने देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया और हस्त कलां से तैयार चरखा चेयरपर्सन को भेंट किया।
आयोग के कार्यवाहक चेयरपर्सन दीप भाटिया ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान बंदियों से खाना, पेयजल, रहन-सहन, दवाईयां, सफाई व्यवस्था आदि की जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी। साथ ही बंदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को खुद चेक किया।

