Faridabad: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनआईटी फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने उन्हें रामदरबार भेंट कर सम्मानित किया। सभा के दौरान “जयश्रीराम” के नारे गूंजते रहे।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि वह रामलला की धरती से फरीदाबाद पहुंचे हैं और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए हिन्दुओं और सिखों द्वारा किए गए बलिदानों का उल्लेख किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 65 सालों तक राममंदिर का निर्माण नहीं होने दिया और देश की कई समस्याओं की जड़ कांग्रेस ही रही है, जिसमें विभाजन की त्रासदी और आतंकवाद शामिल हैं।
योगी ने यह भी कहा कि धारा 370 हटने के बाद अब मौलवी भी ‘राम-राम’ कहने लगे हैं और भारत के भविष्य को एक मजबूत भाजपा के साथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन देश में ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ की आवाज सुनाई देगी।
उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े सात साल में किसी दंगे के ना होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जो दंगाई थे, वे या तो जेल में हैं या जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में भाजपा सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल को खनन, वन और भूमि माफियाओं का समय बताया और लोगों से भाजपा प्रत्याशियों सतीश फागना (एनआईटी) और धनेश अदलखा (बड़खल) को जिताने की अपील की। सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाकर उनका समर्थन किया।