chori

Palwal में दुकान में चोरी: चोरों ने 2.44 लाख का सामान उड़ाया, पुलिस जांच में जुटी

CRIME पलवल

Palwal के मैन मार्केट स्थित एक परचून की दुकान से करीब 2.44 लाख रुपए के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने रात के समय दुकान के ऊपर की सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बीड़ी के बंडल और केसर समेत कीमती सामान चुरा लिया।

दुकान मालिक चिराग तायल ने सुबह जब दुकान खोली तो अंदर सामान बिखरा हुआ मिला और सीढ़ियों का गेट टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने बताया कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरें