(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) आज समाज सेवा समिति धर्मार्थ अस्पताल में मासिक निशुल्क चैक-अप कैंप लगाया गया। कैंप में कुल 280 लोगों की जांच की गई। जिसमें नेत्र रोग के146, स्त्री रोग के 27, सामान्य बिमारी के 28, दंत रोग के14, शूगर के 65 रोगियों का चैक अप किया गया।
डॉक्टर ने दी लोगों को सही समय पर दवाई लेने की सलाह
कैंप में पानीपत से पहुंचे आई सर्जन डाक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया कि अगर वायरल या आई फ्लू हो गया हो तो यह सेल्फ लिमिटिंग टाइप का आई फ्लू होता है। जो समय के साथ ठीक हो जाता है। लेकिन उसमें भी पेन रिलिवर और जरूरी दवाएं दी जाती हैं। बैक्टीरियल और एलर्जिक आई फ्लू की जांच के बाद उसका ट्रीटमेंट किया जाता है। इसके साथ ही आंखों में ठंडी सिकाई भी की जा सकती है।
आई फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत लें डॉक्टर की सलाह
डॉ अंकुर गुप्ता ने कहा आई फ्लू के लक्षण दिखने पर आप खुद से दवाओं का सेवन न करें। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आमतौर पर संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाओं और ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। हॉट और कोल्ड कंप्रेस से भी इस समस्या में आराम मिलता है। इस अवसर पर प्रकाश बंसल, डॉ जेबी गर्ग, राजेन्द्र गर्ग, नरेश बंसल, दीपक चोपड़ा, श्याम लाल गोयल, रमेश बंसल आदि उपस्थित रहे।

