शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई सात दिवसीय भागवत कथा

धर्म पानीपत

प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय सुनील वर्मा की 25वीं पुण्यतिथि एवं मानव जनकल्याण हेतु 11-12 सैक्टर हुड्डा में वर्मा परिवार के सौजन्य से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ मंगलवार को विशाल मंगल कलश शोभायात्रा के साथ किया गया।
शोभा यात्रा पूजा एवं विशाल वर्मा व श्रीराम वर्मा की धर्मपत्नी न्यायधीश दीपाकक्षी वर्मा ने मंगल कलश पूजन करके प्रारंभ की। इस दौरान 151 सुहागिन महिलाओं ने मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके सैक्टर 11-12 हुडडा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शोभा यात्रा मंगल गीतों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ कथा स्थल पर समाप्त हुई ।

मंच पर विराजमान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित राधे-राधे महाराज ने कहा कि भागवत कथा केवल ग्रंथ ही नहीं है, अपितु यह समस्त मानव जीवन का सार है। यदि उपनिषद एवं शास्त्र एवं सभी ग्रंथ इकट्ठे कर दिए जाएं और उनका सार निकाला जाए तो उस शहर का नाम केवल श्रीमद् भागवत कथा ही है, क्योंकि भागवत कथा अति मोक्षदायिनी है एवं कल्याणकारी है। यदि हम अपना मोक्ष चाहते हैं एवं इस मानव जीवन को कल्याण करना चाहते हैं, तो हमें भागवत की शरण में जाना ही पड़ेगा।

भागवत कथा अति सरल सहज सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत

पंडित राधे-राधे महाराज ने कहा कि भागवत आपका कल्याण तो करती ही है, साथ ही जन्म जन्म के पापों का भी हरण केवल भागवत कथा के माध्यम से किया जा सकता है। भागवत कथा अति सरल सहज सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है, यदि हम सकारात्मक ऊर्जा के स्रोत को प्राप्त करना चाहते हैं, तो सभी स्रोतों का त्याग करके केवल श्रीमद् भागवत कथा की शरण में जाना ही पड़ेगा।

गीता भगवान का गीत : पं. राधे राधे

उन्होंने कहा कि गीता मन के मैल को साफ करती है, गीता समाज में फैली कुरीतियों को साफ करती है। गीता मानव द्वारा निर्मित अत्याचार, अनाचार, दुराचार को शुद्ध करती है। गीता ही एक ऐसा पावन पवित्र साक्षात भगवान का ग्रंथ है, जिसके अंदर यदि मानव मन से गोता लगाए, तो वह मोती बनकर ही समाज की सेवा कर पाएगा। गीता भगवान का गीत है, गीता भगवान से मिलाने का मीत है।

ये रहे मौजूद

गंगा धाम मंदिर के परमाध्यक्ष निरंजन पाराशर, प्रवीण वर्मा, विशाल वर्मा, अनिल वर्मा, आम आदमी पार्टी के नेता कृष्णा अग्रवाल, राज ओबराय, सकून माता, अजय वर्मा, नितिन वर्मा, नीना ग्रोवर, शशि माता, बांगा, कौशल्या पाराशर, पं. वेद पाराशर, डीएन खुंगर, विकाश वर्मा, अमित मक्कड़, वेद बांगा मौजूद रहे।