आशा वर्करों ने मांगों को लेकर की तीन दिवसीय की हड़ताल

कुरुक्षेत्र

जिले की आशा वर्करों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के समक्ष तीन दिवसीय हड़ताल की। आशा वर्कर एसोसिएशन की जिला प्रधान पिंकी देवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार सरकार को ज्ञापन के माध्यम से मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में तीन दिवसीय हड़ताल की गई है। इसी कड़ी में जिला कुरुक्षेत्र की आशा वर्करो ने लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के समक्ष 3 दिन हड़ताल की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन तीन दिनों के अंदर उनकी मांगे नहीं मानती तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है।