Panipat के गांव शिमला मौलाना के युवराज सिंह ने अंडर 14 शॉट पुट में CBSC नेशनल में वाराणासी में प्रथम स्थान प्राप्त करके आया है। ब्लॉक जिला और स्टेट को क्लियर करना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि नेशनल प्रतियोगिता में सभी कंट्री के खिलाड़ी होते हैं, जहां पर अपने देश का नाम ऊंचा करना एक बड़ी बात है। युवराज ने नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त करके भारत का नाम रोशन किया है।
वहीं युवराज के पिता कृष्ण निवासी शिमला मौलाना ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का एडमिशन आर्य संस्था से इसी वजह से कराया था ताकि उनका बेटा आगे बढ़कर कुछ कर सके और उनके बेटे के द्वारा गोला फेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके उसने अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि अपने स्टेट का भी नाम रोशन किया है।