accident

Sonipat में टैंपो की टक्कर से ई-रिक्शा पलटी, एक महिला की मौत, बेटी घायल

सोनीपत हरियाणा

Sonipat: सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा और टैंपो की टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गई, जिससे उसमें सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई। यह हादसा सोनीपत-बहालगढ़ रोड पर जाट जोशी कट के सामने हुआ।

मृतका की पहचान सुनीता, निवासी जेजे कॉलोनी, नरेला, दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी बेटी नीलम भी हादसे में घायल हुई है। दोनों मां-बेटी राठधना गांव में अपनी रिश्तेदार से मिलने के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।

नीलम ने बताया कि टैंपो चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें