रेवाड़ी

Haryana में युवक ने पत्नी और बेटे का गला रेता, खुद भी की सुसाइड करने की कोशिश

रेवाड़ी

Haryana के रेवाड़ी में एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे का गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद का गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

आरोपी युवक का नाम दिनेश बताया जा रहा है, जोकि कोसली कस्बे के श्यामनगर गांव का रहने वाला है। दिनेश कई दिनों से डिप्रेशन में था और घरेलू कलेश के चलते उसने अपनी पत्नी और बेटे का गला काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद का भी गला काट लिया। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। अभी तीनों का उपचार चल रहा है।

अन्य खबरें..