जाट भवन में लगभग 50 लाख के घोटाले का आरोप, भवन के निर्माण से लेकर चला आ रहा गड़बड़झाला

रोहतक

जाट भवन की कार्यकारिणी पर महासचिव सुभाष कादियान ने भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। महासचिव ने मैना टूरिज्म में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह गड़बड़झाला जाट भवन के निर्माण से लेकर अभी तक चल रहा है। उन्होंने कहा कि भवन में ₹50 लाख तक का घोटाला हुआ है। उन्होंने जाट भवन की कार्यकारिणी के प्रधान और कोषाध्यक्ष पर पैसे के लेनदेन में गड़बड़ करने के आरोप लगाए हैं।

दान देने वाले आजीवन सदस्यों की राशि में बताई गड़बड़

सुभाष कादियान ने कहा कि वर्तमान में प्रधान मेजर चंद्र सिंह ने कई चेक बिना मंजूरी के जारी किए हैं। उन्होंने भवन में दान देने वाले आजीवन सदस्यों की राशि में भी गड़बड़ बताई गई है। उन्होंने भवन में सामान की खरीद को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार में कार्यकारिणी के कई लोगों के शामिल होने की बात कही है।

Whatsapp Channel Join

सरकार से की खर्च के ब्यौरे करने की मांग

उन्होंने सरकार से मांग की है कि भवन निर्माण से लेकर आज तक भवन में आए पैसे और उसके खर्च का ऑडिट होना चाहिए। और आमदनी और खर्च की ब्यौरे वार जांच होनी चाहिए इस जांच  जिनकी गड़बड़ पाई जाए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

सुभाष कादियान का कहना है कि यह लोग समाज के लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं भवन के जो कमरे यात्री ठहरने के लिए किराए पर दिए जाते हैं उनमें भी आए दिन गोलमाल किया जाता है। जिसका पर्दाफाश होना जरूरी है ।