Haryana के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार कार असाही फ्लाईओवर से उतरते ही पानी के टैंकर से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यूपी नंबर की ब्लैक हुंडई कार तेज रफ्तार में दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। कार में ड्राइवर सीट पर एक लड़की थी, जबकि कंडक्टर सीट और पीछे की सीटों पर एक लड़का और एक लड़की बैठे हुए थे। जैसे ही कार असाही फ्लाईओवर से नीचे उतरी, सामने खड़े पानी के टैंकर से जा टकराई। कार के पीछे से आ रहे ट्रक का चालक भी संतुलन खो बैठा और उसने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद हाइवे पर भीड़ इकट्ठा हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद चारों घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि एक लड़के को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें लगी हैं।