पिहोवा में राजीव गांधी विद्युत सदन के कार्यालय में उपभोक्ता फोरम की तरफ से खुला दरबार लगाया गया। फोरम के अध्यक्ष आरके खन्ना ने दरबार में बिजली से संबंधित समस्याएं सुनी। खुले दरबार में उपभोक्ताओं की 11 में से चार शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
महीने में एक बार लगता है खुला दरबार
खुले दरबार में उपभोक्ता जिले की अलग-अलग जगहों से निगम से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे थे। फोरम के अध्यक्ष आरके खन्ना ने बताया कि वह उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित समस्याओं का निपटारा करने के लिए दरबार लगाते हैं। बिजली से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने के लिए एक महीने में एक बार खुला दरबार लगाया जाता है।
स्थानीय स्तर पर न होने वाली शिकायतों का होता है निपटारा
उपभोक्ता फोरम के खुले दरबार में जिन शिकायतों का निपटारा स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की तरफ से नहीं हो पाता, उन लोगों की शिकायतें लेकर समाधान करवाया जाता है। इसके साथ ही इस दरबार में ऐसी कोई शिकायत भी नहीं ली जाती जिन पर कोई कोर्ट केस चल रहा हो।
इस मौके पर एक्सईएन मुनीष, गौरव, एसडीओ आशीष गौतम, केशव, संदीप टांक, सपना, प्रिंस बूरा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।