जिले के सातरोड कला ठेके पर 2 युवकों द्वारा गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। मामले में 2 लुटेरों ने ठेके में आकर 2 फायर कर करीब 40 हजार रूपये की नगदी लूटी और फरार हो गए।
इस दौरान ठेके के बाहर शराब पी रहे लोगों में भी युवकों के हाथ में पिस्तौल देखकर एवं गोली की आवाज सुनकर हडकम्प मच गया, जो कि अपनी शराब को छोडकर भागते हुए नजर आए। वहीं पुलिस ने सेल्समैन प्रदीप की शिकायत पर लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में ठेके के सेल्समैन प्रदीप ने बताया कि वह सातरोड कला ठेके पर काम करता है। बुधवार को रात के समय वह ठेके पर बैठकर ग्राहकों को शराब बेच रहा था कि इसी दौरान 2 युवक हाथ में पिस्तौल लेकर ठेकेदार आए। जिसमें से एक युवक ने लोहे के गेट के पास खडे होकर फायर किया और दूसरे ने ठेके के अंदर घुसकर गल्ले में रखे पैसे उठाए।
फायर करते हुए की सारे पैसों की मांग
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि ठेके के अंदर आए युवक ने बंदूक दिखाते हुए सारे पैसों की मांग की और जैसे ही मैने बातचीत करने का प्रयास किया, तो उसने छत की ओर फायर किया और अगली गोली मुझे मारने की बात कही। जिस पर मैं और मेरे साथ संजू दूसरे कमरे में जाकर छिप गए। लुटेरों ने गल्ले में पड़ी करीब 30-40 हजार की सारी नगदी उठाई और फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की जांच करते हुए फुटेज अपने कब्जे में ली। वहीं पुलिस के सामने प्रदीप ने शक जताया है कि इन युवकों के साथ कोई तीसरा युवक भी था, जो कि सीसीटीवी में कहीं भी नहीं है।