Panipat के समालखा में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल से दो लाख रूपए की मांग की गई है। दरअसल प्रिंसिपल को एक विडियो के जरिए ब्लैकमेल किया गया है।
मिली जानकारी के आधार पर पीड़ित का कहना है कि उनका फोन 4 महीने पहले सोनीपत में गुम हो गया था और अब उसी फोन से उनकी और उनकी पत्नी की निजी वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे की इंस्टाग्राम आईडी पर एक महिला के नाम से भेज दी है।
बदमाश ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की मांग की है। प्रिंसिपल ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी भरा मैसेज वैनिश मोड में भेजा गया था, जिससे उसका स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सका। हालांकि अन्य मैसेज के स्क्रीनशॉट पीड़ित ने पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।