उत्तराखंड

राज्य स्थापना दिवस से पहले CM ने हाथों में थामी झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

उत्तराखंड

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर देहरादून के रेसकोर्स में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने देहरादून नगर निगम के तहत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए क्यूआर स्कैनर का भी शुभारंभ किया। यह स्कैनर स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा, जिससे किसी भी व्यक्ति को खराब लाइट की सूचना देने के लिए इसे स्कैन कर शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के मरचूला में हुए बस हादसे में दिवंगत लोगों की स्मृति में प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी दी और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना की। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान ने पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है।

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर उत्तराखंड को स्वच्छ रखने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर राज्य के समग्र विकास के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का भी उल्लेख किया।

अन्य खबरें..