Haryana में हर रोज एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक हादसा करनाल के कैथल रोड से भी सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी दी। टक्कर के बाद डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस की दी गई।
मिली जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि खाने की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था, जब वह चिड़ाव मोड के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर डिलीवरी बॉय का सारा सामना बिखरा हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।