Haryana

Haryana में पूत बना कपूत, बेरहमी से मां का सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट

भिवानी

Haryana प्रदेश में नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी नशे की आगोश में आए एक युवक ने ईट से सिर फोड़कर अपनी बुजुर्ग माता की हत्या कर दी। मामला भिवानी के मनान पाना का है, यहां के 23 वर्षीय सोनू ने अपनी 55 वर्षीय बुजुर्ग माता जीवनी देवी का ईंट से सिर फोड़कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद युवक मौके से फरार हो गया। मृतिका के तीन बेटे है, जिनमें दो विवाहित है तथा आरोपी सोनू अविवाहित है और नशे का आदी है। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई मनीष ने बताया कि मृतिका जीवनी देवी पत्नी ईश्वर सिंह मनान पाना की निवासी थी। जो अपने तीन बेटों के साथ एक मकान में रहती थी। इसके दो बेटे विवाहित है।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 3.03.35 PM 1

आरोपी मौके से फरार

Whatsapp Channel Join

सबसे छोटे बेटे ने नशे की हालत में जीवनी देवी के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गया। बड़े बेटे सज्जन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय हत्यारोपी सोनू नशे का आदी था तथा किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करता था।

जीवनी देवी के पति की एक दशक पहले मृत्यु हो चुकी है। वह भिवानी के सिविल अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। हत्या के पीछे के कारण को हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा। संभावित रूप से हत्या का कारण युवक का नशे में होना माना जा रहा है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है।

WhatsApp Image 2024 11 11 at 3.40.35 PM 1

अन्य खबरें..