प्रशासन से उचित अनुमति लिए बिना न निकालें कोई भी रैली या जुलूस

गुरुग्राम

रैली, जुलूस व प्रदर्शन आदि के सम्बंध में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम वासियों से अपील की जाती है कि जिला प्रशासन से उचित अनुमति लिए बिना कोई भी रैली या जुलूस आदि न निकालें।

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी वरूण दहिया ने कहा कि ग्रुरूग्राम पुलिस आमजन से यह भी अनुरोध करती है कि ऐसी रैलियों-जुलूसों में भाग लेने वाले लोग उत्तेजक नारे लगाने या ऐसे भाषण देने, बैनर ले जाने या किसी भी ऐसे कार्य में सम्मिलित होने से परहेज करें, जो किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करता हो तथा शांति भंग करता हो।

उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने पर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए यदि कोई भी रैली या जुलूस निकाला जाता है, तो उसकी पहले परमिशन लेना अति आवश्यक है और जब तक प्रशासन की ओर से अनुमति न दी जाए, तब तक कोई भी कदम न उठाया जाए।

Whatsapp Channel Join