Cyber Fraud

Haryana के ज्वैलर्स से 4.12 करोड़ की ठगी, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

हरियाणा CRIME रोहतक

Haryana के रोहतक के किला रोड स्थित बावा ज्वैलर्स के मालिक कुशाल पावा के साथ 4.12 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने 21 अगस्त 2021 को सांपला में स्थित कुंदन रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड से सोना और चांदी खरीदने की डील की। कुशाल पावा ने कंपनी को 4,12,97,681 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए।

झूठे बिल भेजकर टालते रहे आरोपी
सोना और आभूषण डिलीवर करने के बजाय कंपनी ने झूठे बिल उनके वॉट्सऐप पर भेजे। कुशाल पावा ने कई बार कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बहाने बनाकर टाल दिया गया। दिवाली 2022 से पहले भी कई बार सोने और आभूषणों की मांग की गई, लेकिन कोई सामान नहीं भेजा गया।

धमकी देकर पैसे देने से किया इनकार
रोहतक बाजार में कंपनी के दीपक अग्रवाल और पंकज मित्तल ने कुशाल पावा से मुलाकात की और जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे लौटाने से मना कर दिया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस में शिकायत, कोर्ट ने दिया आदेश
स्थानीय पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कुशाल पावा ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर करीब 2 साल बाद आरोपी दीपक अग्रवाल और पंकज मित्तल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें