लोकसभा कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 44.15 घंटे तक चला सदन

देश

17वीं लोकसभा के 12वां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की घोषणा करते हुए स्पीकर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हुआ था।

मानसून सत्र के दौरान 17 बैठकों के दौरान 44.15 घंटे काम हुआ। मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव भी आया, जो कि अस्वीकृत हुआ।

अविश्वास प्रस्ताव पर 60 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। सत्र में 20 विधेयक पुरःस्थापित तथा 22 विधेयक पारित हुए। वहीं 9 अगस्त 2023 को सभी 20 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए।

Whatsapp Channel Join

वहीं मानसून सत्र की कार्य उत्पादकता 45 प्रतिशत रही। कार्यवाही में सहयोग के लिए स्पीकर ओम बिरला ने आभार जताया। प्रधानमंत्री, सभी दलों के नेताओं और सांसदों का आभार जताया।